बदायूं जिले की समाजवादी पार्टी में आई राजनैतिक गर्माहट ठंडी नहीं हो पा रही है। रविवार को समाजवादी पार्टी की डेढ़ दशक पुरानी महिला सदस्यों ने त्याग पत्र दे दिया, साथ ही आक्रोशित महिलाओं ने मुस्लिम नेताओं को चूड़ियाँ भी भेंट करने का दावा किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे त्याग पत्र में आक्रोशित महिला सदस्यों ने कहा है कि बदायूं में धर्मेंद्र यादव भाजपा के खिलाफ चुनाव जीते हैं। मुसलमान वोटों की अहम भूमिका से धर्मेन्द्र यादव की जीत होती है लेकिन, धर्मेन्द्र यादव सांसद बनने के बाद भाजपा नेताओं से तालमेल रखते हैं। आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के बेटे विश्वजीत गुप्ता व भाई सुभाष गुप्ता के विरुद्ध डीएसओ द्वारा मुकदमा कायम कराया गया था लेकिन, सांसद ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर महेश गुप्ता के भाई व बेटे के पक्ष में मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगवाई थी। हाल ही में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का रिसोर्ट भी विधायक महेश गुप्ता से मिलकर सांसद ने तुड़वा दिया।
आरोप है कि सांसद धर्मेन्द्र यादव के समर्थक राजेश्वर यादव ने मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कमेंट किया है, जिसमें मस्जिदों, छोटे-बड़े सरकार के खिलाफ व हुजूर की शान में गुस्ताखी की गई है। अब धर्मेंद्र यादव ने मुस्लिम विरोधी गतिविधियों को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है, इसलिए हम सब मिलकर समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं। हम लोगों को सिर्फ धर्मेंद्र यादव से शिकायत है, अखिलेश यादव, आप से हमें कोई शिकायत नहीं है, इसलिए इस्तीफा हम बहुत भारी मन से दे रहे हैं।
त्याग पत्र पर आसमां, सबा, चाँदनी, फरीना बी., बेगम, निशा बेगम, मौसमा, भूरी, अफसाना, सबीना बेगम, मीना, अफसाना, मोईन, शकीला ,सगरीना, हुस्नबानो, अनीस जहां, जहां आरा, अनीश बानो, मेहरून निशां, कहकशां, नसरीन, गुलिस्तां, राइन और अमरीन सहित तमाम महिलाओं के हस्ताक्षर हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)