बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जनेश्वर मिश्र की जयंती के उपलक्ष्य में साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका मिला-जुला असर दिखाई दिया। मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी और और मोतशाम सिद्दीकी किसी और विधान सभा क्षेत्र में चले जाते तो, सदर विधान सभा क्षेत्र में साईकिल यात्रा पूरी तरह फ्लॉप ही मानी जाती, क्योंकि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व करने के बावजूद सदर क्षेत्र में अपेक्षित भीड़ दिखाई नहीं दी और न ही कार्यकर्ताओं में अपेक्षित जोश दिखाई दिया।
भीड़ की दृष्टि से सहसवान विधान सभा क्षेत्र नंबर- वन कहा जायेगा, क्योंकि इस क्षेत्र में डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव कई दिनों से युवाओं से साईकिल यात्रा में शामिल होने का आह्वान कर रहे थे, उनके नेतृत्व और सपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव के संरक्षण में निकाली गई साईकिल यात्रा में जन-सैलाब उमड़ पड़ा, गांवों में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। दूसरे नंबर की बात की जाये तो, दातागंज विधान सभा क्षेत्र माना जायेगा, इस क्षेत्र में अवनीश यादव के नेतृत्व में शानदार साइकिल रैली का आयोजन किया गया। शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र में भी हिमांशु यादव ने युवाओं में जोश भर दिया। बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया” ने हरी झंडी दिखा कर साईकिल यात्रा को रवाना किया, उनके पहुंचने से कार्यकर्ता जोश में आ गये।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के नेतृत्व में युवाओं ने नगर में राहगीरों व दुकानदारों से कटोरा लेकर भीख मांगी, उनसे पूछे जाने पर स्वाले चौधरी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने प्रदेश के नौजवानों के हाथ मे कटोरा दे दिया है, जिससे सभी युवा साथी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, इसलिए प्रदेश सरकार के विरोध में हम भीख मांग रहे हैं।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश में सपा कार्यकर्ता साईकल चलाकर आम जनता के बीच जा रहे हैं तथा भाजपा सरकार की जन-विरोधी नीतियों से त्रस्त लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। आज महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक है, डीज़ल 100 के करीब है, गैस का सिलेंडर एक हजार रुपये का हो गया है। किसानों को उनकी फसलों का अधिकतम मूल्य नहीं मिल रहा है, प्रदेश के युवा रोजगार के अभाव में बहुत परेशान हैं, महिलाओं का खुलेआम उत्पीड़न हो रहा है, पार्टी के नेता आजम खाँ को सौ से अधिक फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया है व प्रदेश में आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। आमजनता इन भाजपा नेताओं की असलियत को समझ चुकी है तथा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इनको उत्तर प्रदेश की गद्दी से हटाकर अखिलेश यादव को प्रदेश की कमान सौंपने को तैयार है। सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे जनपद में सभी तहसीलों पर निकल रही साईकल यात्रा को आम जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है व लोग इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। तहसील सहसवान, बिल्सी, बिसौली, बदायूं व दातागंज पर हुई साईकल यात्रायें अभूतपूर्व रूप से सफल हो रही हैं।
पूर्व विधायक आशीष यादव, पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ, पूर्व विधायक सिनोद कुमार शाक्य “दीपू भैया”, फखरे अहमद शोबी, यासीन अहमद गद्दी, बलवीर सिंह यादव, शशांक यादव, राजपाल शर्मा, महेश सक्सेना, रामवीर कश्यप, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, भानु यादव, नरोत्तम सिंह, वैभव उपाध्याय, मोहम्मद मियां, राजू यादव, फैजान आजाद, आमिर सुल्तानी, फरहत अली, विपिन यादव, संतोष कश्यप, मधु सक्सेना, इंदु सक्सेना, खजाना देवी, राजपाल सिंह “राजू”, सतेंद्र पाल , जीतेश एन. लाल, इंद्रजीत यादव, राहुल कुर्मी, शिवम कुर्मी, समीर खान, अली अल्वी, दलवीर सिंह यादव, मजहर हुसैन, मोहित पटेल, अतुल पटेल, सर्वेश यादव, अनिल आनंद, जहांगीर खाँ, सगीर अहमद, विमलेश यादव, सौरभ सक्सेना, हरिभान सिंह, प्रभात अग्रवाल, डॉ. विनीश यादव, नरोत्तम कश्यप, जितेंद्र यादव, सुरेन्द्र फौजी, सतीश यादव, सुखलाल भारती, जयपाल सिंह, साबिर मंसूरी, रामबाबू यादव, दुलार सिंह, विजय राठौर, विजराम यादव, सुरेंद्र यादव, एम. फिरोज, रणधीर यादव, श्रवण कुमार, बदरुल इस्लाम, रवि शर्मा मैथिल, गजानंद गोस्वामी, अकील अंसारी, संजीव यादव, राजकुमार कश्यप, सप्पू यादव, अवदेश यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, छोटे सिंह, सुनील गुप्ता, लालू यादव, नन्हें लाल, दयाराम गुर्जर, हरवीर यादव, हरीश यादव, रमनपाल गुर्जर, रवि कुमार, ओमवीर यादव, पंकज यादव, विकास मैथिल, हरीश मौर्य, राहुल यादव, बंटू, विक्रम सिंह यादव, अक्षय यादव, मोहित यादव और नरेंद्र कुमार दिवाकर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित की गई साईकिल यात्रा के दौरान शहर की बिजली की अंडर ग्राउंड लाइन की चर्चा नहीं की गई, जबकि लाइन से पिछले दिनों एक शिक्षक की मृत्यु हो गई एवं आये दिन गाय, सांड और बछड़ों की मौत हो रही है, इस बड़े घोटाले पर समाजवादी पार्टी का मौन शहर भर में चर्चा विषय बना हुआ है, इतने बड़े मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का मौन आम जनता की समझ से परे है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)