बदायूं जिले के डीएम कुमार प्रशांत के सामने सच उजागर हुआ तो, उनका पारा चढ़ गया। तबलीगी जमात के बारे में जानकारी छुपाने वाले प्रधान व पूर्व प्रधान को तत्काल गिरफ्तार करा दिया, इन पर एनएसए लगाने का भी आदेश दिया गया है। क्षेत्र को सील करा दिया गया है। नियमों का पालन न करने वालों पर भी त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए गये हैं।
पढ़ें: पॉजिटिव है तबलीगी जमात वाला युवक, कोतवाल पर होनी चाहिए कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि सहसवान में 1 अप्रैल को तबलीगी जमात के लोग मस्जिदों से निकाल कर क्वारंटाइन किये गये थे लेकिन, स्थानीय पुलिस-प्रशासन उन्हें तबलीगी जमात का नहीं बता रहा था। डीएम-एसएसपी को अँधेरे में रखा जा रहा था लेकिन, गौतम संदेश लगातार खुलासा कर रहा था कि मस्जिदों से निकले लोग तबलीगी जमात से हैं। स्थानीय पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के चलते तबलीगी जमात वालों की जाँच में देरी हुई, जिससे तमाम लोगों की जान कर खतरा मंडरा रहा है।
पढ़ें: तबलीगी जमात: मस्जिदों में रह रहे थे वडाला, तेलंगाना और बुलंदशहर के 22 लोग
तीन अप्रैल को सेंपल भेजे गये तो, वडाला (महाराष्ट्र) निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद डीएम-एसएसपी ने मौके पर जाकर संबंधित मस्जिदों को सेनिटाइज कराने के बाद सील करा दिया था, इसके बाद आंध्र प्रदेश के जमातियों के सेंपल भेजे गये, इनमें से एक युवक की 10 अप्रैल की देर रात पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो, आज डीएम-एसएसपी पुनः स्वयं पहुंच गये।
पढ़ें: सवाल: तबलीगी जमात वाले कोतवाल हरेन्द्र सिंह के रिश्तेदार हैं क्या?
डीएम कुमार प्रशांत स्वयं जांच करते हुए गाँव भवानीपुर खल्ली और भवानीपुर खेरू पहुंच गये तो, सच जान कर वे स्तब्ध रह गये, वहां जाकर ज्ञात हुआ कि आंध्र प्रदेश वाले जमाती मार्च महीने में आये थे और गाँव में रहने के बाद सहसवान की मस्जिद में भी रहे थे, यह जान कर उनका पारा चढ़ गया। डीएम ने दोनों गाँवों के प्रधान और एक गाँव के पूर्व प्रधान को तत्काल गिरफ्तार करा दिया, इनके विरुद्ध एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। आरोपियों ने बाहरी व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने की भी व्यवस्था नहीं की है और न ही प्रशासन को कोई जानकारी मुहैया कराई।
पढ़ें: तबलीगी जमात के क्वारंटाइन लोगों से भीम आर्मी की मुलाकात, मास्क भी दिये
भवानीपुर खेरू और भवानीपुर खल्ली सहित तीन किलो मीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। डीएम ने नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया। मनमानी करने वालों पर त्वरित कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि जो भी व्यक्ति संपर्क में आये हैं, वे अपनी तत्काल जांच करवा लें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)