बदायूं जिले में पुलिस की मदद से बड़े पैमाने पर खुलेआम सट्टे का धंधा चल रहा है। गरीब और मेहनती तबके के साथ नाबालिग भी सट्टे की चपेट में आकर तबाह हो रहे हैं। सट्टा किंग के सिर पर पुलिस के साथ नेताओं का भी हाथ है, जिससे वह दबंगई के साथ सट्टा लगवा रहा है, इससे पुलिस और भाजपा सरकार की जमकर फजीहत हो रही है।
सट्टे का धंधा जिला मुख्यालय के साथ जिले भर में फैला है। बदायूं शहर, उझानी और सहसवान में बड़े स्तर पर सट्टा होता है। सहसवान से कई सारे वीडियो सामने आये हैं, जिनमें एक युवक खुलेआम दबंगई से सट्टा लगवाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में 15-16 साल के बच्चे भी सट्टा लगाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। बताते हैं कि सहसवान का सटोरिया स्थानीय पुलिस को संलिप्त रखता है एवं बदायूं शहर में धंधा करने वाला अफसरों को खुश रखता है, जिससे स्थानीय पुलिस के साथ अफसर भी मौन धारण किये हुए हैं।
लोगों का कहना है कि दिन भर कड़ी मेहनत करने के बाद गरीब तबका कमाई घर लाने की जगह सट्टे में झोंक देता है, जिससे सैकड़ों परिवारों की हालत खराब है। बच्चों को पढ़ाने को पैसे नहीं हैं, घर में बुजुर्ग बीमारी से जूझ रहे हैं, इस सबसे निजात पाने के लालच में ही गरीब सट्टा लगाते हैं लेकिन, दिन सुधरने की जगह और खराब हो जाते हैं।
सट्टे के धंधे से गरीब तबका ही सर्वाधिक बर्बाद हो रहा है लेकिन, कमीशन के चलते पुलिस खुली आँखों से बर्बादी देख रही है। सट्टा किंग नेताओं के संपर्क में भी रहता है, जिससे नेता भी मौन हैं लेकिन, आम जनता पुलिस और नेताओं को जमकर कोसती नजर आ रही है। खुलेआम सट्टा होने से पुलिस और भाजपा सरकार की जमकर फजीहत हो रहीई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)