बदायूं जिले के सहसवान विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय और युवा नेता ब्रजेश यादव ने तूफानी दौरा किया। ब्रजेश यादव ने बसपा और मायावती पर जोरदार हमला बोला, इसके बाद सहसवान के पूर्व चेयरमैन नूरुद्दीन और उनके समर्थकों का समाजवादी पार्टी में जोरदार स्वागत किया।
पढ़ें: सलीम शेरवानी ईमानदारी की राजनीति करते हैं तो, बेईमानी की राजनीति कौन करता है?
डीसीबी के पूर्व चैयरमेन ब्रजेश यादव ने सहसवान के पूर्व चैयरमेन हाजी नूरुद्दीन चौधरी का कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने पर सहसवान में उनके आवास पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया। ब्रजेश यादव ने कहा कि हमारे पुराने बुजुर्ग नेता हैं और पुराने समाजवादी हैं, पूर्व चैयरमेन के द्वारा समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने पर हम उनका दिल की गहराईयों से स्वागत करते हैं। ब्रजेश यादव ने कहा कि भाईजान के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से अब सहसवान में समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत हो गई है, आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ताक़त अब दोगनी हो गई है।
सहसवान नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन हाजी नूरुद्दीन भी स्वागत से गदगद हो गए, उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र यादव के हारने का उन्हें दुःख है। नूरुद्दीन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आना जरूरी है तभी सर्व समाज का भला हो सकता है, उन्होंने ब्रजेश यादव को रिकॉर्ड वोटों से जिताएंने का आह्वान किया, इस दौरान गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू चौधरी, लताफ़त हुसैन प्रधान, शानू चौधरी प्रधान, शहाबुद्दीन चौधरी, मुर्तजा अली, सालिक नसीब, पूरन सिंह, निहालउद्दीन चौधरी, रिहान खान, आफताब, शाहिद खान, प्यारे मियां, रानू, आलम, फकरु चौधरी, बाजिद भाई, फैजुर रहमान, रिहान अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, मुनाजिर अंसारी, अनवर अंसारी, अज़हर भाई, शाहवांन, दानिश, शाबू,, डॉ. नसीर, अकरम, आकिल और हाजी सगीर अंसारी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)