बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। सहसवान विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का उद्घाटन और जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसकी सफलता को लेकर डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया।
सांसद 31 अक्टूबर को सहसवान विधान सभा क्षेत्र के ग्राम जरीफनगर में प्रातः 11 बजे बारात घर एवं अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करेगें, अपरान्ह 12 बजे ग्राम रसूलपुर में सभा को सम्बोधित करेगें, अपरान्ह 1 बजे ग्राम करियावैन में मेले का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद अपरान्ह 2 बजे ग्राम हमूपुर चमरपुरा में अस्ताना गौसिया की दरगाह पर चादरपोशी कर सभा को सम्बोधित करेगें, अपरान्ह 3 बजे ग्राम भवानीपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हारून के आवास पर आयोजित निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होगें तथा सायं 4 बजे ग्राम तिगरा में सभा को सम्बोधित करेंगे, सायं 5 बजे कस्बा सहसवान में शाहबुउद्दीन के आवास पर आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव भी साथ रहेंगे।
सांसद धर्मेन्द्र यादव के कार्यक्रमों की सफलता के लिए डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। अपनी टीम के साथ क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जाकर ब्रजेश यादव ने लोगों से जनसभाओं में पहुंचने का आह्वान किया। ब्रजेश यादव ने कहा कि विकास पुरुष धर्मेन्द्र यादव विपक्ष में होने के बावजूद क्षेत्र के विकास के लिए बेहद चिंतित रहते हैं और अपने स्तर से विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं, ऐसे सांसद पाकर हम सभी धन्य हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)