बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव लगातार कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं, वे बुधवार को सहसवान विधान सभा क्षेत्र में रहे, इस दौरान ब्रजेश यादव ने आक्रामक अंदाज में आम जनता से बदला लेने का आह्वान किया।
धर्मेन्द्र यादव देश और प्रदेश की सरकार की कमजोरियों की चर्चा करते हुए सपा सरकार और अपनी उपलब्धियों की चर्चा करना भी नहीं भूलते, वे मनोवैज्ञानिक रूप से आम जनता को अपने पक्ष में करने और विरोधी प्रत्याशियों पर दबाव बनाने वाले तीर भी छोड़ रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर खुली चुनौती देते हुए लिखा है कि “क्यों न बदायूं से हम देश में एक नई परंपरा शुरू करें? क्यों न अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर हम तीनों लोकसभा प्रत्याशी, एक ही मंच से एक दूसरे से रूबरू हों? अपनी बात कहें, बदायूं के लिए अपनी योजनाएं बताएँ, अपने कार्यकाल के काम जनता को बतायें, एक-दूसरे से सवाल भी करें। मैं तैयार हूँ। आप?”
इससे पहले नाधा में आम जनता को संबोधित करते हुए डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने बदला लेने का आह्वान किया। उन्होंने धर्मेन्द्र यादव और अपने पिता पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव द्वारा कराए गये विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि नाधा ब्लॉक बना था लेकिन, जनविरोधी सरकार ने उसे खत्म कर दिया।
उन्होंने कहा कि नाधा के निवासी होने पर सपा सरकार में सम्मान मिलता था, अब वही पहचान पिटवाने को काफी है। बिजली के तार खिंच गये थे, नलकूप लग गये थे लेकिन, बिजली गायब है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मान-सम्मान और विकास छीनने का बदला लेने का ध्यान कर लेना, सिर्फ बदला लेने का ध्यान रखना।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)