बदायूं जिले के कद्दावर नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा मिशन- 2019 को फतेह करने की दिशा में जुटे हुए नजर आ रहे हैं। सहसवान में सभासदों एवं पूर्व सभासदों के साथ बैठक करते हुए आबिद रजा ने कहा कि मैं गरीब, किसान, मजदूर, मजलूम, बेरोजगार, नौजवान, मुसलमान, दलित की पूरे जिले में आवाज बन कर निकला हूँ।
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में फासिस्ट ताकतों को हराना है, तुम सब लोगों का साथ चाहिए। तुम लोग अपने इलाके में अहमियत के लोग हो। तुम्हारी यह जिम्मेदारी है कि फासिस्ट ताकतों के खिलाफ जनता के बीच अपने इलाके में जाकर लोगों को समझाओ कि लोग अपने वोटिंग का प्रतिशत बढ़ायें। अल्लाह ने कहा है जिसे 40 लोग लब्बैक कहें, वह नेता होता है और खुश किस्मत भी होता है, इसलिए तुम लोगों की जिम्मेदारी है कि मुसलमानों के साथ-साथ सेकुलर हिंदू भाईयों से दोस्ती करके सियासत में आगे बढो। तुम्हें अपने वोट के हिसाब से अपनी भागीदारी तय करना है।
बोले- मैंने पूरे जिले में नहीं बल्कि, पूरे उत्तर प्रदेश में “मिशन मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता” चला रखा है, इसका मकसद है कि हमारी कौम की तरक्की कैसे हो, हमारे कौम की सियासी बदहाली कैसे दूर हो, तुम्हारे वोट की अहमियत कैसे बढ़े, इसके बारे में आप को जनता के बीच जाकर चर्चा करनी है। मौके पर मौजूद सभी सभासदों व पूर्व सभासदों को “मिशन मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता” का सदस्य बनाया गया, सभी लोगों ने यह वादा किया आपके इस मिशन में हम आपका साथ देंगे और 2019 के लोकसभा चुनाव में जो आपने भाजपा को हराने की मुहिम छेड़ी है, उसमें कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़े हैं।
इस मौके पर सभासद निहाल उद्दीन उर्फ कैशु, सभासद वकील अहमद, सभासद अनस भाई, सभासद लिंकन, सभासद मोहम्मद जकी, सभासद मोहम्मद जुल्फिकार, सभासद महजुर्रहमान, सभासद अकरम भाई, नजाकत अली पूर्व सभासद, बबलू पूर्व सभासद, मोहम्मद यूसुफ पूर्व सभासद, मोहम्मद रफीक पूर्व सभासद, लल्ला भाई पूर्व सभासद, इकबाल पहलवान पूर्व सभासद, सफदर पूर्व सभासद, कौसर पूर्व सभासद, मास्टर बुग्गन पूर्व सभासद, मुन्ने पूर्व सभासद, फारुख पूर्व सभासद, नबाब और सलीम खान आदि मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)