बदायूं जिले में सहसवान के कोतवाल हरेन्द्र सिंह ने एसएसपी को भेजी रिपोर्ट में तबलीगी जमात का उल्लेख नहीं किया, जबकि तबलीगी जमात वाले स्वयं स्वीकार कर चुके हैं। भीम आर्मी ने भी आज क्वारंटाइन जमातियों से न सिर्फ मुलाकात कर ली बल्कि, उन्हें मास्क भी भेंट कर दिए। तबलीगी जमात वालों को भोजन देने की भी अनुमति मांगी गई है।
पढ़ें: सवाल: तबलीगी जमात वाले कोतवाल हरेन्द्र सिंह के रिश्तेदार हैं क्या?
उल्लेखनीय है कि गौतम संदेश ने सहसवान में तबलीगी जमात के लोगों के होने का खुलासा किया था, इस पर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में छापा मार कर मस्जिदों से लोग निकाले गये, उन्हें पन्ना लाल इंटर कॉलेज और नगर पालिका परिषद के भवन में क्वारंटाइन किया गया है। आंध्र प्रदेश, वडाला (महाराष्ट्र), नोयडा और जिला बुलंदशहर के लोग निकले थे, इनमें वडाला के लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनका सेंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी पुष्टि डीएम कुमार प्रशांत कर चुके हैं।
पढ़ें: जमातियों को छुपाने वाले कोतवाल का एक और कारनामा, ऑडियो सुनें
पढ़ें: माफिया ने की फायरिंग, कोतवाल पर नहीं हुई महामारी अधिनियम की कार्रवाई
मस्जिदों में मिले लोगों को क्वारंटाइन करने के बावजूद कोतवाल हरेन्द्र सिंह ने एसएसपी को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें इन सबका उल्लेख नहीं किया गया है, जो माहमारी अधिनियम- 1857 का खुला उल्लंघन है, इसके बावजूद हरेन्द्र सिंह के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि तबलीगी जमात वाले स्वयं भी स्वीकार कर चुके हैं कि वे जमात में आये हैं।
पढ़ें: तबलीगी जमात: मस्जिदों में रह रहे थे वडाला, तेलंगाना और बुलंदशहर के 22 लोग
उधर भीम आर्मी वाले क्वारंटाइन तबलीगी जमात वालों के पास पहुंच गये और उन्हें मास्क भी भेंट कर दिए। सवाल यह है कि क्वारंटाइन लोगों की देख-भाल स्वास्थ्य विभाग स्वयं कर रहा है, उनका हर तरह से ख्याल रखा जा रहा है, ऐसे में उन्हें मास्क देने की क्या जरूरत थी। तबलीगी जमात वालों को भोजन देने की भी अनुमति मांगी गई है लेकिन, अभी तक अनुमति नहीं दी गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)