बदायूं जिले में नेता वोट लेने के बाद आम जनता को भूल ही जाते हैं। जनता के सुख में भले ही भागीदार हो जायें, पर दुःख में जनता का दर्द बाँटने कोई नेता नहीं आता। राजनैतिक लाभ हो, तो किसी भी घटना में नेता संलिप्त हो जाते हैं, लेकिन युवा सपा नेता ब्रजेश यादव जनता के बीच ऐसे बने रहते हैं, जैसे चुनाव के समय रहते हैं। ब्रजेश यादव आज शोक संतृप्त परिवारों से मिले और उनका दुःख-दर्द बांटा।
उल्लेखनीय है कि सहसवान विधान सभा क्षेत्र में स्थित उघैती थाना क्षेत्र के गाँव बढ़ौलिया सागरपुर से लगभग दो दर्जन लोग महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के उद्देश्य से गंगा तट पर जल भरने गये थे। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा किनारे लहरा घाट पर शिवभक्त सोमवार को स्नान वगैरह कर रहे थे, तभी आसमान से बिजली गिर गई, जिससे कल्लू (18) पुत्र सुरेश और रामकेश (15) उमेश की मौके पर ही मौत हो गई एवं सतीश पुत्र प्रेम सिंह, अनेकपाल पुत्र रूमपाल और सुभाष पुत्र सत्यराम झुलसने से घायल हो गये थे।
डीसीबी के अध्यक्ष व युवा सपा नेता ब्रजेश यादव आज गाँव बढ़ौलिया सागरपुर पहुंचे, जहाँ शोक ग्रस्त परिवारों से मिले। ब्रजेश यादव ने दुखी परिवारों से बात कर उन्हें सांत्वना दी और उनका दर्द कम करने का प्रयास किया। बता दें कि पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव सहसवान विधान सभा क्षेत्र से सपा के विधायक हैं। ब्रजेश यादव ओमकार सिंह यादव के पुत्र हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: शिवभक्तों पर आसमान से बरसी आग, दो की मौत, प्रधान की मौत