ओमकार सिंह यादव ने सीएम से माँगा लंबित कार्यों का जवाब

ओमकार सिंह यादव ने सीएम से माँगा लंबित कार्यों का जवाब

बदायूं जिले के विधान सभा क्षेत्र सहसवान से समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव विकास कार्यों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। ओमकार सिंह यादव ने विकास कार्यों में उदासीनता को लेकर विधान सभा में मुद्दा उठाया, साथ ही बिजली समस्या को भी उठाया।

ओमकार सिंह यादव ने बदायूं जिले में सृजित किये गये तीन ब्लॉकों का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया है कि सरकार क्या धन देगी, यदि हाँ तो, कब तक? इस्लामनगर-सहसवान रोड पर निर्माणाधीन मंडी समिति के संबंध में विधायक ने सवाल किया है कि मंडी के निर्माण के लिए सरकार धन देगी, यदि हाँ तो, कब तक? सहसवान विधान सभा क्षेत्र को बिजली कटौती से मुक्त करने की कोई योजना है, यदि हाँ तो, कब तक समाधान कर दिया जायेगा।

इसके अलावा लखनऊ स्थिति रतन खंड एलडीए कॉलोनी शारदा नगर योजना के पार्क- 10 में तीन दिशाओं में सड़क बना कर एक दिशा छोड़ दी गई है, जिसमें सड़क कब तक बनेगी? पार्कों की रंगाई, पुताई, कटाई, कुर्सी वगैरह कब लगेंगी? बलिया में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया गया था, जो अभी तक लंबित है, यह कब लगेंगी?, इसी तरह के अन्य कई सवाल कर विधायक ने मुख्यमंत्री से जवाब माँगा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply