बदायूं में स्वाद के लिए प्रतिबंधित जानवरों की हत्या बंद नहीं हो रही है। पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ होटल स्वामी को गिरफ्तार किया है। बीती रात हुई गाय की हत्याओं की वारदात में पुलिस ने गौतम संदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पढ़ें: जंगल में सजा था गाय के मीट का बाजार, पुलिस ने हत्यारे पकड़ कर छोड़े
सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध बड़े सरकार की दरगाह के पास मोहल्ला ऊपरपारा का निवासी शकील होटल चलाता है। पुलिस को प्रतिबंधित मांस होने की सूचना मिली तो, पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो कट्टा मांस बरामद किया है। पुलिस ने मांस के साथ होटल स्वामी शकील को गिरफ्तार कर लिया एवं शेखूपुर निवासी नाजिम भाग गया, जिसे पुलिस खोज रही है। दरगाह के पास प्रतिबंधित मांस बेचे जाने की व्यापक चर्चा है एवं लोग कड़ी निंदा भी कर रहे हैं। कुछ रुपयों के लालच में शकील और उसके साथियों ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह की साख की भी चिंता नहीं की।
उधर बीती रात कुँवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव बरी कासिमपुर के जंगल में मांस का बाजार सजा था। तस्करों द्वारा तीन गाय की हत्या कर दी गई थी एवं एक बैल कटने को तैयार खड़ा था, इस बीच लोगों को भनक लग गई। लोगों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने छापा तो मारा लेकिन, जेसीबी मंगा कर मांस को जमीन में दबाने में जुट गई, साथ ही पुलिस द्वारा घटना को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा था। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा भी था पर, आरोपी छोड़ दिए थे।
गौतम संदेश ने उक्त प्रकरण की खबर प्रकाशित की, साथ ही भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने एसएसपी से बात की, जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन, पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। लोग तस्करों के साथ पुलिस की कार्य प्रणाली की भी निंदा कर रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)