बदायूं शहर की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्टैटिक टीम ने निरीक्षण अभियान के दौरान 10 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टीम ने नकदी कब्जे में ले ली, इस घटना की शहर में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2019 के चलते भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार निरीक्षण अभियान चला रही हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में स्टैटिक मजिस्ट्रेट ओंकार सिंह के नेतृत्व में स्टैटिक टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था, इस दौरान गजेन्द्र सिंह पुत्र हरप्रसाद पटेल निवासी जवाहरपुरी थाना सिविल लाइन के कब्जे से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।
पुलिस का कहना है कि बरामद नकदी के संबंध में जानकारी की गयी तो, गजेन्द्र द्वारा कोई स्पष्ट कारण अथवा, प्रपत्र पेश नहीं किया गया, जिस पर नकदी को कब्जे में लेते हुए स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि हरप्रसाद पटेल भाजपा नेता हैं, इनके यहाँ भाजपा के बड़े नेता ठहरे हुए भी हैं, जिससे पुलिस की इस कार्रवाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)