बदायूं जिले की सड़कों पर वाहन काल के रूप में ही दौड़ते नजर आ रहे हैं। हर दिन दो-चार सुहागिनों की मांग का सिंदूर आंसुओं में बह जाता है, हर दिन जवान बेटे की मौत पर माँ-बाप टूट जाते हैं पर, सड़क हादसों को रोकने की दिशा में पुलिस-प्रशासन पहल तक करता नजर नहीं आ रहा। हादसों में चाहे जितने लोग मर जायें, इससे पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही तय नहीं होती, इसीलिए अफसरों के चेहरों पर हादसों में मर रहे लोगों को लेकर चिंता का भाव भी नजर नहीं आता, जबकि पिछले दिनों सड़क हादसे में दो सब-इंस्पेक्टर भी जान गवां चुके हैं।
ताजा प्रकरण बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है, यहाँ बिसौली-इस्लामनगर मार्ग पर गाँव वीरमपुर के निकट बीती रात अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंद गया, जिससे गाँव शेखूपुर निवासी देवपाल की मौके पर ही मौत हो गई एवं चचेरा भाई रामविलास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया।
बताते हैं कि रामविलास ने उपचार के दौरान बरेली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के समय बाइक पर देवपाल का पुत्र राजू भी था, जिसे चोट नहीं आई है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत होने से कोहराम मचा हुआ है। गाँव में भी शोक व्याप्त है, इसी तरह बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7: 30 बजे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
मृतक बदायूं के मोहल्ला बजरंगनगर का निवासी नितिन पुत्र चन्द्रपाल है, जो देवचरा फूल लेने गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया एवं कई बसों के शीशे तोड़ दिए। आंवला के एसडीएम और पुलिस द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)