राजनैतिक शक्ति प्रदर्शन का माध्यम है मेला ककोड़ा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा करेंगे उद्घाटन

राजनैतिक शक्ति प्रदर्शन का माध्यम है मेला ककोड़ा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा करेंगे उद्घाटन

बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में माँ भागीरथी के तट पर आयोजित होने वाला मेला ककोड़ा रूहेलखंड क्षेत्र में कुंभ के नाम से विख्यात है। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर लगने वाले मेला ककोड़ा का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। मेला ककोड़ा को तीन दिन के लिए अस्थाई जिला मुख्यालय ही बना दिया जाता है, इसलिए मेला ककोड़ा को राजनैतिक रूप से शक्ति प्रदर्शन का भी स्थल माना जाता है। मेला ककोड़ा का उद्घाटन वही नेता करता है, जो जिले में सर्वोच्च स्थान रखता है। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा निःसंदेह सर्वोच्च नेता हैं, सो इस बार भी मेले का उद्घाटन उनके ही द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

मेला ककोड़ा में जज, सांसद, विधायक, डीएम, एसएसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और ब्लॉक प्रमुखों के अस्थाई आवास बनाये जाते हैं। हर विभाग का कार्यालय बनाया जाता है। सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है। प्रदर्शनी लगाई जाती हैं। अस्थाई जेल भी बनाई जाती है। बच्चों, महिलाओं और युवाओं के मनोरंजन के साधन रहते हैं। खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है। तीन दिनों के लिए एक बड़ा अस्थाई गांव ही बसा दिया जाता है। मेले में अधिकांश नेता और अफसर रहते हैं, जिससे मेला रजनैतिक शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बनता चला गया।

जिले में अलग-अलग समय पर अलग-अलग नेताओं की तू-ती बोलती रही है। जिले में जब, जिस नेता की तू-ती बोल रही होती है, उस वर्ष वही नेता मेला ककोड़ा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बनता है। हाल के दशकों में दिवंगत कृष्ण स्वरूप वैश्य, पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य, दिवगंत बनवारी सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, डीपी यादव मेला ककोड़ा में शक्ति प्रदर्शन करते रहे हैं। हाल-फिलहाल बीएल वर्मा केंद्रीय मंत्री हैं, वे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, इसके बावजूद वे बेहद सरल माने जाते हैं, उनकी उदारता के चर्चे हर जगह होते हैं, वे सामने वाले को यह अनुभूति नहीं होने देते कि वे इतने बड़े हैं, इसका कारण हैं, उनका धार्मिक स्वभाव, वे बेहद धार्मिक हैं, इसीलिए वे बेहद विनम्र रहते हैं।

बीएल वर्मा की उदारता को इस तरह समझा जा सकता है, वे दीपावली के अवसर पर वे राजनैतिक रूप से सेवानिवृत्त हो चुके नेताओं के घर अचानक पहुंच गये। व्यक्ति की जब तू-ती बोल रही होती है तो, सगे भाई तक को भूल जाता है, ऐसे में बीएल वर्मा ने घर जाकर सभी वरिष्ठ नेताओं को बधाई एवं शुभकामना देकर आशीर्वाद लिया। सेवानिवृत्त नेताओं ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उनके घर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ऐसे पहुंच जायेंगे, इसी तरह वे सिपाही और लेखपाल तक से बड़े ही सम्मान से बात करते हैं पर, कोई भाजपा कार्यकर्ताओं का शोषण करता दिखे तो, उसे शक्ति का अहसास कराने में भी संकोच नहीं करते।

कुल मिला कर बीएल वर्मा शक्ति का निरर्थक प्रदर्शन करने में विश्वास नहीं करते। जिले के अफसर और जिले के नेता उन्हें विशेष सम्मान देते हैं और उन्हें विशिष्ट स्थान पर रखते हैं, जिससे मेला ककोड़ा का उद्घाटन उनके हाथों से ही करा कर भाजपाई गौरव की अनुभूति करते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर के समय केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मेला ककोड़ा का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply