बदायूं जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था में रोज एक और वारदात जुड़ जाती है। बीती रात शहर में आगरा के व्यक्ति के रूपये उड़ा दिए गये तो, सुबह होते ही चीनी व्यापारी को लूट लिया गया। वारदातों को रोकने में असफल साबित हुई पुलिस दोनों ही वारदातों का खुलासा करने में भी असफल साबित हो रही है।
आगरा के निवासी नरदेव सिंह अपनी कार से बरेली से लौट कर आगरा जा रहे थे तभी, बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज के निकट बाइक सवार दो लोगों ने उनसे कहा कि कार से मोबी ऑयल टपक रहा है। नरदेव ने कार रोक कर बोनट खोला और अंदर झाँकने लगे, उन्हें कुछ नहीं दिखा। बोनट बंद कर पलटे तो, सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में 30 हजार रूपये और बैंक की पासबुक व चेकबुक के साथ कपड़े भी थे। पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी।
मंगलवार सुबह थाना इस्लामनगर क्षेत्र में चीनी व्यापारी को लूट लिया। बताते हैं कि संभल जिले के कस्बा चंदौसी निवासी चीनी व्यापारी मोहनलाल गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता स्कूटी से उगाही करने आये थे। गाँव रुकन्दीनगर से लौटते समय सशस्त्र अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और एक लाख नकद, मोबाइल व स्कूटी लूट कर बदमाश फरार हो गये। स्कूटी पतीसा मार्ग पर बाद में पड़ी मिल गई।
उक्त व्यापारी के साथ लूट की वारदात इस्लामनगर थाना क्षेत्र में ही पहले भी हो चुकी है। लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी को जुटा दिया है लेकिन, सवाल यह है कि हर घटना एसओजी खोलेगी, हर बड़े बदमाश को एसओजी पकड़ेगी तो, एसओ और थाना पुलिस किस लिए है?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)