पुनर्मतदान में पुलिस-प्रशासन की फर्जी कार्ड वालों पर रहेगी विशेष नजर

पुनर्मतदान में पुलिस-प्रशासन की फर्जी कार्ड वालों पर रहेगी विशेष नजर

बदायूं में पुनर्मतदान कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। कुछ बवालियों ने पुलिस-प्रशासन की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया था, जिससे प्रशासन पुनर्मतदान के लिए अतिरिक्त तैयारी किये हुए हैं, इस बार बवाली आस-पास भी दिखाई दिए, तो पुलिस-प्रशासन उन्हें सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है।

उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को शाम 4: 30 बजे साहू धर्मशाला में स्थित बूथ संख्या- 72 कैप्चर कर लिया गया था, यहाँ मतपत्र और रिकॉर्ड फाड़ दिया गया था, कुछ मतपत्र मोहर लगा कर मतपेटी में भी डाल दिए गये थे। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लिया और तत्काल आयोग को अवगत करा दिया था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर आयोग ने बूथ संख्या- 72 पर पुनः मतदान कराने का आदेश दिया था, जो 26 नवंबर को कराया जायेगा।

सूत्रों का कहना है कि पुनर्मतदान कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरते हुए है। मुख्य द्वार पर ही राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहेगा, जो वैधानिक पहचान पत्र के साथ ही अंदर जाने देगा, साथ ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पुलिस बल लगाया गया है, जो इस बार बवालियों को आस-पास भी नहीं फटकने देगा। फर्जी आधार कार्ड पर विशेष नजर रहेगी। अगर, कोई फर्जी आधार कार्ड के साथ फर्जी वोट डालने आया और आपत्ति हो गई, तो इस बार उसे कड़ी कार्रवाई का शिकार होना पड़ेगा। पुलिस-प्रशासन पुनर्मतदान में किसी तरह का अवरोध नहीं चाहता, यहाँ कुल मतों की संख्या- 924 है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव से तीखी नोंक-झोंक, हाथापाई

पढ़ें: डीईओ-एसएसपी की मेहनत पर कुछ बवालियों ने पानी फेरा, बूथ कैप्चर

Leave a Reply