बदायूं की रामलीला कमेटी चर्चाओं में बनी हुई है। राम बारात पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराने से ज्यादा एक इंस्टीटयूट के पर्चे बाँटने को लेकर कमेटी चर्चाओं में आई थी, उससे ज्यादा चर्चायें अब समापन समारोह को लेकर की जा रही हैं। रामलीला कमेटी समापन समारोह आयोजित करने जा रही है, जिसका निमंत्रण पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।
28 अक्टूबर को रामलीला मेले का समापन है, इस अवसर पर कमेटी समारोह आयोजित करने जा रही है, जिसमें मुख्य अतिथि सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बनाया गया है, विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ पालिकाध्यक्ष को बनाया गया है एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य व पूर्व भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, साथ ही डीएम दिनेश कुमार सिंह व एसएसपी अशोक कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
महत्वपूर्ण बात यह है कि कार्ड के लिफाफे के पीछे गत वर्ष के कार्यक्रम के कुछ फोटो छापे गये हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के फोटो भी हैं, इन्हें इस बार बुलाया नहीं जा रहा है पर, फोटो छाप कर इन लोगों को भी साधने का प्रयास किया गया है ताकि, भविष्य में यह नेता सत्ता में आयें तो, उन्हें यह दिखाया जा सके कि उन्होंने उन्हें विपक्ष में रहते समय भी अहमियत दी थी। प्रयास यह किया गया है कि किसी की नजर भी न जाये और अपना हित भी सिद्ध हो जाये पर, राजनैतिक लोगों की नजरों से कुछ नहीं छुपता। कार्ड राजनैतिक रूचि रखने वालों के पास पहुंचा तो, चर्चा का विषय बनना ही था। भाजपा समर्थक इस कार्ड को मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं।
खैर, राजनीति की बात राजनीति वाले जानें, वे अपने हानि-लाभ देखते रहें लेकिन, सही बात यह है कि पटाखा कांड में मरे आठ लोगों की चिताओं की आग ठंडी भी नहीं हुई है, ऐसे दुःख भरे वातावरण में समारोह आयोजित करना उचित नहीं कहा जायेगा, क्योंकि हर जाति और हर धर्म के लोग बेहद दुखी दिख रहे हैं और निरंतर शोक संवेदना व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)