500 साल बाद बन रहा है मन्दिर, घर सजायें, दीप जलायें, श्रीराम का स्वागत करें: राज्यमंत्री

500 साल बाद बन रहा है मन्दिर, घर सजायें, दीप जलायें, श्रीराम का स्वागत करें: राज्यमंत्री

बदायूं के तमाम योद्धा राम मंदिर आंदोलन में सहभागी रहे हैं। संघर्ष के दिनों को याद करते हुए नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपने आवास पर प्रमुख पांच योद्धाओं को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने अयोध्या में राम मन्दिर के शिलान्यास के समय घरों को सजाने और दीप जलाने का भी आह्वान किया है।

राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि आज बड़ी खुशी है कि हम ऐसे लोगों का सम्मान कर रहे है, जिन्होंने राम जन्मभूमि के लिए आंदोलन किया था, उस समय स्थिति बहुत विपरीत थी, 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन्दिर का भव्य शिलान्यास किया जाएगा, यह जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा, क्योंकि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का काम प्रारंभ होने जा रहा है, इस मन्दिर के आंदोलन में न जाने कितने लोगों का बलिदान हुआ, कितनी माता-बहनों ने अपने भाई-बेटे को खोया, कितनी बहनों ने अपने सुहाग को खोया, उन सभी के बलिदान से यह कार्य सम्पन्न हो पा रहा है, हम सब बढ़े सौभाग्यशाली हैं कि कल हम सब अपनी आंखों से मन्दिर का शिलान्यास होते हुए टेलीविजन के माध्यम से देखेंगे।

उन्होंने कहा कि राम मन्दिर से हमारी आस्था, श्रद्धा, संस्कृति जुड़ी हुई है, बहुत जल्द अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर बनकर तैयार होगा और हम सब लोग अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे। उन्होंने आह्वान किया है कि कल सभी लोग अपने-अपने घरों को सजा कर दिये जलायें, प्रभु श्रीराम का स्वागत करें और हिन्दू संस्कृति को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायें। बदायूं से वर्ष- 1990 में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर उमाशंकर राही, राकेश गुप्ता, विनोद भारद्वाज, जितेंद्र कश्यप, उपेन्द्र उपाध्याय विषम परिस्थितियों में अयोध्या पहुंचे थे, जिन्हें राज्यमंत्री ने अंग्र वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply