मुस्लिम बन गये हैं सरल शिकार, इरफान को लाइन हाजिर कर वारदात दबाई

मुस्लिम बन गये हैं सरल शिकार, इरफान को लाइन हाजिर कर वारदात दबाई

बदायूं जिले में मुस्लिम वर्ग पुलिस-प्रशासन का सबसे सरल शिकार बन गया है। मासूम बच्ची के यौन उत्पीड़न के प्रकरण में डरा-धमका कर स्टांप पर महिला एसओ ने लिखित में फैसला कराया था और आरोपी को छोड़ दिया था लेकिन, कार्रवाई सब-इंस्पेक्टर इरफान पर की गई है। अब पूरे प्रकरण को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें: महिला के नाम पर कलंक है एसओ, यौन उत्पीड़न की वारदात का फैसला कराया

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेलवे कॉलोनी में छः वर्षीय और पांच वर्षीय बहनों को पड़ोस का ही एक बहशी बहाने से अपने घर बुला ले गया था। छः वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था एवं छोटी बहन को भी डराया-धमकाया था। बच्ची चीखी तो, बहशी उन्हें छोड़ कर भाग गया था। बच्चियों को लेकर पीड़ित परिवार महिला थाने पहुंचा तो, महिला थानाध्यक्ष ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन, कार्रवाई करने की जगह पीड़ित परिवार को ही डराया-धमका कर फैसला करने को मजबूर कर दिया था।

पीड़ित परिवार ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष ने कहा था कि आरोपी दबंग हैं, रोज मारपीट करेगा, कार्रवाई करने में रुपया खर्च होगा, समय बर्बाद होगा, बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ेगी, उल्टे-सीधे सवाल किये जायेंगे, इस तरह चेतावनी के साथ समझा कर पीड़ित परिवार से दस रूपये के स्टांप पर जबरन दस्तखत करा लिए थे और फैसले की छायाप्रति भी नहीं दी थी।

महिला थानाध्यक्ष की करतूत को गौतम संदेश ने प्रकाशित किया तो, आनन-फानन में सब-इंस्पेक्टर इरफान को लाइन हाजिर कर दिया गया। इरफान की बलि चढ़ाने के बाद अब पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि पीड़ित परिवार स्पष्ट कह रहा है कि सब कुछ महिला थानाध्यक्ष ने ही किया था, इसके बावजूद दोषी महिला थानाध्यक्ष को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि महिला थानाध्यक्ष कागजी साक्ष्य जुटा कर स्वयं को सुरक्षित करने में जुट गई है। बता दें कि पुलिस की जीडी कभी अपडेट नहीं रहती। हर थाने में जीडी कई घंटे पीछे चलती है, ऐसे में महिला थानाध्यक्ष फर्जी रवानगी दर्शा कर यह सिद्ध कर सकती है कि वह थाने में थी ही नहीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply