बदायूं जिले की पुलिस में ऐसे लोग भी नियुक्त हो गये हैं, जो जाति और धर्म के साथ राजनीति को नहीं छोड़ पा रहे हैं। कर्मचारी और अधिकारी देश का होता है, उसके लिए संविधान ही जाति, धर्म और राजनीति होना चाहिए लेकिन, पुलिस विभाग में कई ऐसे सिपाही हैं, जो हर समय खुलेआम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र और अश्लील टिप्पणियाँ करते रहते हैं।
पढ़ें: सरकार बदल गई, अफसर बदल गये, दागी सिपाही नहीं बदल रहे
थाना वजीरगंज क्षेत्र में यूपी- 100 में तैनात सिपाही धर्मेन्द्र यादव हर समय सोशल साइट्स पर सक्रिय रहता है। फेसबुक पर खुलेआम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संबंध में अभद्र और अश्लील टिप्पणियाँ करता रहता है। कई बार लोग इसे खाकी की याद दिला चुके हैं पर, दबंगई का आलम यह है कि लोगों के समझाने के बावजूद नहीं मान रहा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के साथ हवाई जहाज में सफर करते हुए समय की एक फोटो शेयर की थी, इस पर प्रधानमंत्री के संबंध में सिपाही धर्मेन्द्र यादव ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह टिप्पणी तो एक उदाहरण भर है, यह सिपाही दिन भर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की तरह अन्य दलों के कार्यकर्ताओं से भिड़ा रहता है और उन्हें भला-बुरा कहता रहता है। मर्यादा को लांघते हुए यह सिपाही खुल कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री, अमित शाह और भाजपा को गरियाता रहता है। उक्त सिपाही धर्मेन्द्र यादव की हरकतों के संबंध में पूर्व में भी खबरें छप चुकी हैं लेकिन, शीर्ष अफसर भी कार्रवाई नहीं करते, जिससे यह दुस्साहसी हो गया है।
यह भी बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गाय और बैलों की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही थी तो, आईजी के निर्देश पर एसएसपी ने गोपनीय जाँच करवाई। जांच में जिले के 11 सिपाही दागी पाये गये थे, जो न सिर्फ तस्करी बल्कि, अन्य आपराधिक वारदातें भी रूपये लेकर करवाते थे। रिपोर्ट के आधार पर आईजी ने 11 सिपाहियों का गैर जनपदों में तबादला कर दिया था लेकिन, मजबूत राजनैतिक पहुंच रखने वाले किसी सिपाही को रिलीव नहीं किया गया। दो सप्ताह तक दागी सिपाही छुट्टी वगैरह लेकर अफसरों पर दबाव बनवाते रहे और अंत में आईजी के आदेश को डीआईजी ने पलट दिया था। दागी सिपाहियों की सूची में उक्त सिपाही धर्मेन्द्र यादव का भी नाम था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)