बदायूं जिले में यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। विवाहिता ने ग्राम प्रधान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रकरण वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के एक गाँव की अनुसूचित वर्ग की विवाहिता का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उससे कहा कि आशा की जगह वह उसे नर्स बनवा देगा, जिसके लिए उसने 25 हजार रूपये की रिश्वत ली। आरोप है कि नर्स बनवाने को लेकर वह डेढ़ माह पूर्व बाइक से बदायूं ले जाने को आया तो, वह साथ आ गई लेकिन, गाँव वनकोटा के निकट उसने बाइक कच्चे रास्ते पर उतार दी और फिर ईख की फसल के बीच ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
आरोप है कि उसने भागने का प्रयास किया, वह चीखी भी लेकिन, प्रधान यौन उत्पीड़न करता रहा और उसके साथी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। प्रधान वीडियो ग्रामीणों को दिखा कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है, जिससे उसने घटना परिजनों को बता दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)