बदायूं जिले में अवैध शराब लाने का क्रम जारी है लेकिन, कभी-कभी पुलिस तस्करों को दबोच भी लेती है। पिछली बार पुलिस ने अवैध शराब के प्रकरण में बड़ा खेल किया था पर, इस बार पुलिस ने डीसीएम से 350 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को निरीक्षण कर रही थी तभी, एपीएस स्कूल के सामने एक डीसीएम आई, जिससे 350 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए चालक राजकुमार पुत्र वीर सिंह निवासी कस्बा व थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ तथा राहुल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी शिमला मलाना थाना माडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी हरिनगर थाना माडल टाउन जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त अभियुक्त पानीपत (हरियाणा) से कम रेट पर शराब खरीद कर डीसीएम में लादकर लाते हैं और उत्तर प्रदेश में अधिक मूल्य पर रैपर व ढक्कनों की अदला-बदली कर बेचते हैं, इन लोगों का माल बेचने का कोई निश्चित स्थान नहीं होता है, मोबाइल फोन द्वारा ग्राहक से बात कर के लोकल ग्राहक को बुलाकर अवैध शराब बेच देते थे। उक्त प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या- 141/19 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया, जहाँ से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।
उझानी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उप-निरीक्षक संजय कुमार, हैड कांस्टेबिल सुभाष चंद, कांस्टेबिल बंटू सिंह, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल महेश कुमार और कांस्टेबिल ललित कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बधाई देते हुए प्रशंसा की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)