बदायूं जिले में लापता बच्चे का शव मिलने से कोहराम मच गया है। बच्चे का शव कुआं से बरामद हुआ है। बच्चा 7 अप्रैल से लापता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है और शव जिला मुख्यालय रवाना कर दिया है।
उघैती थाना क्षेत्र के गाँव रफातपुर बंजारा निवासी नन्नुकी पुत्र सियाराम 7 अप्रैल को अपने खेत पर बोरिंग कराने को गड्डा खोद रहा था। खेत पर उसका 11 वर्षीय बेटा हीरालाल भी था, जो यह कर घर चला गया कि वह चाय लेने जा रहा है। बताते हैं कि हीरालाल घर पहुंचा लेकिन, चाची से पापा के पास जाने को कह कर घर से चला गया। शाम को नन्नुकी घर पहुंचा तो, परिजनों ने बेटे के बारे में पूछा, इसके बाद हीरालाल की खोजबीन शुरू हुई लेकिन, हीरालाल का कहीं पता नहीं चला।
परिजनों ने हीरालाल के गायब होने की थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली लेकिन, हीरालाल की खोजबीन को लेकर प्रयास नहीं किये। बताते हैं कि आज हरिद्वारी पुत्र छोटे लाल सिंचाई करने के लिए पहुंचा और बोरिंग चलाने के लिए कुआं के अंदर गया तो, उसने बच्चे का शव पड़ा देखा।
हरिद्वारी की सूचना के बाद हीरालाल के परिवार में कोहराम मच गया। गाँव के लोग भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवा कर पंचनामा भर दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों का कहना है कि इस कुआं को भी उन्होंने कल शाम देखा था लेकिन, इसमें शव नहीं था, शव रात में डाला गया है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)