बदायूं जिले में एक और विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया। पति, जेठ और सास सहित कई पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है। मृतका का विवाह वर्ष- 2016 में हुआ था।
जिला संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र में स्थित गाँव बुद्ध नगर खंडुआ निवासी हरिकिशन ने 7 जुलाई 2016 को अपनी बेटी कोमल की शादी उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सराय सांवल निवासी अनिल पुत्र अशोक के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था पर, आरोप है कि पति और उसके परिजन और दहेज की मांग करते थे, जिसके पूरा न होने पर कोमल को प्रताड़ित करते थे। बेटी को प्रताड़ित न करें, इसको लेकर रिश्तेदारों की उपस्थिति में फैसला भी हो चुका है पर, कोमल को प्रताड़ित करने का क्रम बंद नहीं हुआ।
रोज की कलह से तंग आकर कोमल ने फांसी लगा कर जान दे दी। मायके वालों को सूचना मिली तो, वे तत्काल आ गये और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे। मृतका के पिता ने नामजद तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)