बदायूं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त रूप से शिकायतें सुनीं। डीएम ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लेखपाल एवं कांस्टेबिल अपने-अपने क्षेत्रों की सूची तैयार करें। प्रत्येक शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया जाए। गांवों में कोई भी भूख से न मरने पाए। प्रत्येक तहसील में पहले शनिवार को पांच थानों में शिकायतों का समाधान करायें। यह विशेष अभियान 15 अप्रैल से प्रारंभ किया जाये।
शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने समाधान दिवस के दौरान थाना मूसाझाग में लोगों की समस्याएं सुनीं। सोहरा निवासी जयराम की शिकायत है कि घर वालों ने मारपीट कर भगा दिया। डीएम ने तत्काल थानाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान को निर्देश दिए गए कि गांव में पुलिस भेज कर समस्या का हल करें और लेखपाल को निर्देश दिए कि इस गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड और पेंशन दिलाने के लिए आवेदन करा के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
इसी तरह फरीदपुर निवासी दुर्गपाल सिंह सैनी ने शिकायत की कि उनके हिस्सेदार बाग में हिस्सा नहीं दे रहे हैं। डीएम ने थाना अध्यक्ष और लेखपाल को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी भूख से नहीं मारना चाहिए, जिसके लिए ग्राम प्रधान के निधि में पाँच हजार रुपए प्रतिमाह सरकार देती है। उन्होंने कहा आवश्यकता पड़ने पर और भी पैसे दिए जायेंगे। जिलाधिकारी ने लेखपाल और क्षेत्र के कांस्टेबिल को निर्देश दिए कि अपने-अपने गांव क्षेत्रों में जाकर शिकायतों को नोट कर प्रत्येक शनिवार को समाधान दिवस में तहसीलदार एवं थाना अध्यक्ष से दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि जो भी समस्या हो, उसका मौके पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील में प्रथम शनिवार को विशेष अभियान चलाकर पांच थानों की समस्या पूरी तरीके से निस्तारण की जाए। उन्होंने कहा गांव में किसी प्रकार की विवाद नहीं रहना चाहिए। डीएम ने यह विशेष अभियान 15 अप्रैल से चलाने के निर्देश दिए है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)