बदायूं जिले में हाल ही में तैनात किये गये तेजतर्रार एसएसपी अशोक कुमार थानों का निरंतर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बस के अंदर मरा कुत्ता और उसकी दुर्गन्ध को लेकर एसएसपी के निशाने पर एसओ आ गये, उन्होंने को जमकर फटकार लगाई और थाना परिसर के हालात सुधारने के कड़े निर्देश दिए।
एसएसपी अशोक कुमार दोपहर के समय अचानक थाना कुंवरगाँव पहुंच गये, इस दौरान उन्होंने कार्यालय और परिसर को देखा तभी, उनकी नजर बस की ओर गई, जिसके अंदर से दुर्गन्ध आ रही थी। बस के अंदर देखने पर ज्ञात हुआ कि बस के अंदर मरा हुआ कुत्ता पड़ा था, जिसको लेकर उन्होंने एसओ प्रदीप यादव की जमकर फटकार लगाई।
एसएसपी ने एसओ को निर्देश दिए कि वाहन तरीके से खड़ा करायें, कंटीले तारों से बाउंड्री सुरक्षित करें और पुलिस की जमीन पर बोर्ड लगवायें। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई रखने और रिकॉर्ड को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्देशों का पालन न होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। एसएसपी के आने तक पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
एसएसपी ने देर रात थाना उसहैत और पीआरवी- 1292 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उसहैत पुलिस को भी थाना परिसर साफ रखने और रिकॉर्ड की बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दिए, साथ ही कहा ज्वनशील पदार्थ थाने के अंदर नहीं रखे जाने चाहिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)