धार्मिक स्थल के जीर्णोद्वार को लेकर पथराव, देर रात तक नहीं हुआ समझौता

धार्मिक स्थल के जीर्णोद्वार को लेकर पथराव, देर रात तक नहीं हुआ समझौता

बदायूं जिले में असामाजिक तत्व हावी हैं। धार्मिक स्थल का जीर्णोद्वार करते समय कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है। अफसर विवाद को निपटाने में जुटे हुए हैं लेकिन, देर रात तक समझौता नहीं हो सका। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

कुँवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव बनेई में प्राचीन मठिया है, जिसका चंदा कर ग्रामीण जीर्णोद्वार करा रहे थे। दूसरा पक्ष विरोध जताने लगा और फिर तीखी नोंक-झोंक के बीच पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची यूपी- 100 ने हालातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अफसरों को जानकारी दी। अफसरों ने कई थानों की पुलिस और पीएसी भेज दी एवं एसडीएम पारसनाथ मौर्य, एएसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव व सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये।

घटना स्थल पर पुलिस व पीएसी तैनात है। एसडीएम पारसनाथ मौर्य, एएसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन, देर रात तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो सका। गाँव का माहौल तनाव पूर्ण है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply