शीतल केमिकल्स पर एसआईबी टीम का छापा, रिकॉर्ड जब्त

शीतल केमिकल्स पर एसआईबी टीम का छापा, रिकॉर्ड जब्त

बदायूं में शीतल केमिकल्स पर वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने छापा मारा। टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। छापे की सूचना पाकर तमाम व्यापारी और भाजपा नेता मौके पर जुट गये लेकिन, टीम अपना कार्य करती रही।

बताते हैं कि विष्णु गुप्ता मैंथा तेल के बड़े व्यापारी हैं, उनकी सदर कोतवाली क्षेत्र में शीतल केमिकल्स नाम से फर्म है। वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने सोमवार को शीतल केमिकल्स पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम के साथ कई जगह अभद्रता हो गई है, जिससे टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर आई थी। पुलिस की निगरानी में टीम रिकॉर्ड और गोदाम खंगालती रही। टीम आवश्यक रिकॉर्ड लेकर चली गई, जिसकी गहनता से जाँच की जायेगी। जांचोपरांत कोई कमी पाई गई तो, विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

छापे की सूचना पाकर मौके पर तमाम व्यापारी और भाजपा नेता पहुंच गये लेकिन, बड़ी संख्या में पुलिस देख कर सभी शांत भाव से कार्रवाई देखते रहे। बताते हैं कि वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम व्यापारिक गतिविधियों पर नजर रखती है और संदिग्ध पाये जाने पर छापामार कार्रवाई करती है। छापा मार कर टीम स्टॉक देखती है और रिकॉर्ड जब्त कर लेती है, जिसकी जाँच के बाद कार्रवाई करती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply