बदायूं जिले में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पर बिजली विभाग के अफसरों ने दबंगई दिखाने का आरोप लगाया है। अफसरों ने सपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है, वहीं सपा के युवा नेता ब्रजेश यादव ने पुलिस-प्रशासन पर सपाईयों का उत्पीड़न कराने का आरोप लगाया है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव नैनोन बागवाला निवासी शानू चौधरी गाँव के प्रधान हैं एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष हैं। शानू चौधरी पर बिजली विभाग के एसडीओ और जेई ने दबंगई दिखाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा में शानू चौधरी को नामजद कराया गया है, वहीं 7 लोग अज्ञात दर्शाये गये हैं।
शानू चौधरी का कहना है कि कई प्राइवेट लड़के बाइकों से आये थे और एक तरफ से हर घर में घुस कर केबिल काटने लगे थे, उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि बिल चेक करने के बाद केबिल काटनी चाहिए। जिसने बिल जमा नहीं किया है, उसका ही केबिल काटें, साथ ही घर में घुसने से पहले और छत पर चढ़ने से पहले महिलाओं को सचेत कर दें, क्योंकि घर के अंदर महिलायें किसी भी तरह बैठी होती हैं। प्राइवेट लड़कों की बदतमीजी दिखाई नहीं दी, साथ ही एसडीओ और जेई ने फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता और क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव के पुत्र डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने उक्त प्रकरण पर कहा कि बिल्कुल फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को हथियार बना कर क्षेत्र के प्रमुख सपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, यह सिलसिला नहीं थमा तो, समाजवादी न्याय के लिए शीघ्र ही आंदोलन करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)