बदायूं जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल को निलंबित करने एवं मुकदमा दर्ज कराने के आदेश बिसौली के उप-जिलाधिकारी को दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि रिश्वत को किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
पढ़ें: रिश्वत लेकर भ्रष्ट लेखपाल ने किसी और को दे दी विधवा की जमीन
उल्लेखनीय है कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में स्थित गाँव आसफपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास विक्रम यादव की जगह है, उसकी मृत्यु के बाद विधवा निर्माण कार्य करा रही थी, इसी जगह के बराबर में गंगा सहाय माली की जगह है। गंगासहाय ने मृतक की जगह में अपनी जगह बता कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। जगह को नापने के लिए क्षेत्र के लेखपाल अशोक कुमार शर्मा को बुलाया गया तो, गंगासहाय से रिश्वत लेकर लेखपाल अशोक कुमार शर्मा ने विधवा की जमीन का कुछ हिस्सा गंगासहाय को दे दिया।
पढ़ें: रिश्वतखोर लेखपाल कैमरे में कैद, अफसर नहीं कर रहे कार्रवाई
रिश्वत देते समय किसी ने वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो गया। गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित कर दी तो, हड़कंप मच गया। प्रकरण तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने बिसौली के उप-जिलाधिकारी को संबंधित लेखपाल के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कराने एवं मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया, वहीं आरोपी लेखपाल अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, वह निर्दोष हैं, जो जाँच में स्पष्ट हो जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)