बदायूं जिले में गुस्ताख-ए-रसूल का का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। वादी और पुलिस के कारण गुस्ताख-ए-रसूल भले ही मौज मार रहा हो लेकिन, आम जनता उसे माफ करने को तैयार नहीं है। न्यायालय में गुस्ताख-ए-रसूल के विरूद्ध एक और मुकदमा दायर किया गया है। माना जा रहा है कि अभी और भी मुकदमे दायर किये जा सकते हैं।
पढ़ें: गुस्ताख-ए-रसूल मस्त, कठघरे में आमिर अंसारी, सीजेएम ने मांगी आख्या
कस्बा शेखूपुर निवासी साकिब पुत्र फिरोज अहमद ने गुस्ताख-ए-रसूल के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। साकिब ने धारा 156 (3) सीआरपीसी के अंतर्गत न्यायालय में दायर किये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह एक फेसबुक यूजर है, दिनांक 31 अक्टूबर 2018 को समय लगभग 4: 00 बजे एक फेसबुक यूजर रामेश्वर यादव ने मेरे फेसबुक अकाउंट पर धर्म विशेष के विरुद्ध घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उस टिप्पणी की फोटो कॉपी भी संलग्न की गई है। साकिब ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उक्त टिप्पणी से मेरे व मेरे पूरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तथा पूरे धर्म की बेइज्जती हुई है, मेरे पूरे समुदाय में रोष है।
पीड़ित ने दिनांक 1 सितंबर को थाना सिविल लाइन जाकर प्रार्थना पत्र एफआईआर दर्ज कराने हेतु दिया परंतु, पुलिस ने प्रार्थना [पत्र नहीं लिया, इसी दिन एक अन्य प्रार्थना पत्र क्षेत्राधिकारी को उनके कार्यालय में जाकर दिया परंतु, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दिनांक 26 सितंबर को एसएसपी को रजिस्टर्ड डाक से एक प्रार्थना पत्र दिया, उस पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है, इसलिए प्रार्थी अदालत के समक्ष आया है। साकिब ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने की प्रार्थना की है।
उधर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का कहना है कि गुस्ताख-ए-रसूल को हर हाल में पुनः गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए, क्योंकि राजेश्वर यादव ने हुजूर की शान में गुस्ताखी की है। उन्होंने कहा कि यह मामला हिंदुस्तान की दूसरी आबादी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, बदायूं जिले में 7 लाख मुसलमान रहते हैं, मुसलमान सब्र कर रहा है। प्रशासन मुसलमान के धैर्य का इम्तिहान ले रहा है, सरकारें आती और जाती रहती हैं, भाजपा की सरकार जिंदगी भर नहीं रहेगी, हमारे अपने भी राजेश्वर यादव की जमानत पर चुप्पी साधे बैठे हैं। इस वक्त जिले का मुसलमान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुसलमान अपनी ताकत का अहसास कराएयेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)