बदायूं जिले में शनिवार को भी वीवीआईपी का जमावड़ा रहा। वीएल वर्मा की बेटी की शादी में रविवार को जेड और जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेताओं का आवागमन रहेगा। पुलिस-प्रशासन भी युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है। दो हेलीपैड तैयार किये गये हैं, जहाँ पुलिस-प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।
पढ़ें: भगवा पंडाल में होगा वीएल वर्मा की बेटी का विवाह समारोह, जुटेंगे वीवीआईपी
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा की बेटी आकांक्षा की रविवार को इस्लामियां इंटर कॉलेज में विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह की तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं। कॉलेज के प्रांगण में विशाल भगवा पंडाल लगाया जा रहा है। शनिवार को एक निजी लॉन में जिले के भाजपा के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें समस्त सेक्टर प्रभारी, समस्त बूथ अध्यक्ष, विधान सभा क्षेत्र, समस्त चेयरमैन और जिला स्तरीय कार्यकारिणी के बीच नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया”, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद संघमित्रा मौर्य और बरेली के मेयर उमेश गौतम मौजूद रहे।
वीएल वर्मा के साथ जिलाध्यक्ष हरीश हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक आरके शर्मा, विधायक कुशाग्र सागर, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, महामंत्री शारदाकांत मिश्र “सीकू भैया”, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी” युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य और कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, इससे राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने सुरेश कुमार खन्ना का उसावां पर जोरदार स्वागत किया।
रविवार को राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, इनके अलावा मंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, बाबूराम निषाद, केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश और देश के अन्य तमाम जनप्रतिनिधि और नेता विवाह समारोह में शामिल होकर वर और कन्या को आशीर्वाद देंगे। पुलिस लाइन में दो हेलीपैड तैयार किये गये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)