बदायूं में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनांतर्गत दो विधानसभाओं में 1754 लाभार्थियों को 6665.20 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों को पैसा तीन किश्तों में उनके बैंक खाते में दिए जायेंगे। आवास पा चुके लाभार्थी किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में सहयोग करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को बदायूँ क्लब में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतगर्त समारोह आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष वीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र कुमार शाक्य रहे एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। समारोह में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। विधानसभा सदर के अंतर्गत नगर पंचायत कुंवरगांव को 562, वजीरगंज 411 कुल 973 लाभार्थियों को 3697.40 लाख स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई है। विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर के अंतर्गत नगर पालिका परिषद ककराला में 473, नगर पंचायत गुलड़िया में 194 एवं सखानू में 114 कुल 781 लाभार्थियों की 2967.80 लाख रुपए की शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है।
समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष वीएल वर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार बिना भेदभाव के लोगों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब देश में कालाबाजारी नहीं हो रही है, गरीबों का हक पूरा मिल रहा है। जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कहा कि सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देकर सराहनीय कार्य किया है, अब हर गरीब के सिर पर छत होगी, कोई भी गरीब व्यक्ति अब दुःखी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का जो सपना है सबका साथ सबका विकास, उसी क्रम में गरीब लोगों का विकास हो रहा है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की गरीब लोगों के जीवन में एक नई खुशी आई हैं, सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सरकार निःशुल्क आवास उपलब्ध कराएगी। अब ऐसा विकास कार्य धरातल पर चल रहा है। शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र कुमार शाक्य ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने आवास देकर गरीब लोगों को चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन एवं उज्जवला गैस कनेक्शन निःशुल्क मिलेंगे। सरकार ने सभी योजनाएं गरीबों को निःशुल्क देकर जीवन में एक नया मोड़ लाने का कार्य किया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तीन किश्तों में उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। लाभार्थी को पहली किश्त पचास हजार, द्वितीय किश्त डेढ़ लाख एवं तृतीय किश्त पचास हजार रुपए की दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आवास पाए गरीब लोग किसी के बहकावे में न आएं, वह अपना स्वयं मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। डीएम ने जनपद के पांचों तहसीलों में 11 मार्च को आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सहयोग करने वाले स्वयंसेवियों एवं संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बड़े से बड़े काम आसान हो जाते हैं। सब लोग मिलकर एक साथ कार्य करें, जिससे जनपद की उन्नति होंगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने-अपने घरों में साधारण बल्ब की जगह पर एलईडी बल्बों का प्रयोग करें। ऐसा करने से 80 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होती है। विद्युत बिल भी कम आता है, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, पीओ डूडा बीबी सिंह एवं भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता सहित समस्त गणमान्य लोग व उप-जिलाधिकारी मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)