बदायूं में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। प्रशासन की कड़ाई के बावजूद कुछेक प्रतिष्ठान स्वामी लगातार घटिया माल बेच रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने एक बार फिर छापा मार कर नमूना लिया है, जो जाँच के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक युवक ने स्विग्गी के द्वारा प्रकाश स्वीट्स से ढोकला मंगवाया था। खोलने पर पता चला कि ढोकला में दुर्गन्ध आ रही थी। पीड़ित उपभोक्ता ने मुख्य विकास अधिकारी आईएएस निशा अनंत से शिकायत की। निशा अनंत ने खाद्य विभाग को जाँच और कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। निशा अनंत के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने प्रकाश स्वीट्स पर छापा मारा। टीम ने नमूना लेकर जाँच के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। प्रकाश स्वीट्स की शिकायतें निरंतर आ रही है। शिकायतों को लेकर खाद्य विभाग के अफसर भी त्रस्त बताये जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि ओवरब्रिज के नीचे स्थित प्रकाश स्वीट्स पर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो, उसका लाइसेंस ही निरस्त कर दिया जायेगा। यह भी बता दें कि प्रकाश स्वीट्स पर खाद्य पदार्थ घटिया हैं, वहीं मालिक और नौकरों का उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार भी बेहद घटिया बताया जाता है, यहाँ व्यवहार को लेकर भी तीखी नोंक-झोंक आये दिन होती रहती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)