प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार, डीएम को लेना होगा संज्ञान

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार, डीएम को लेना होगा संज्ञान

बदायूं जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिले भर से शिकायतें आ रही हैं। पात्रों को किनारे कर अपात्रों का चयन किया जा रहा है। दलालों के माध्यम से सचिव से लेकर जिला मुख्यालय तक रिश्वत का बंटवारा हो रहा है, जिससे जिले भर में हाहाकार मचा हुआ है।

दहगवां क्षेत्र के गांव अमनपुर के तमाम ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि अनुपूरक सूची में दर्ज पात्रों को हटा कर सचिव ने अपात्रों का चयन कर लिया है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से स्थलीय सत्यापन कराने की मांग की है, इसी तरह उसावां विकास क्षेत्र के गांव रिजोला में हाहाकार मचा हुआ है, यहां भी खुले आसमान के नीचे रहने वाले परिवारों का नाम पात्रता की सूची में नहीं है, जबकि जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर है, उन्हें पात्र मान लिया गया है। लोगों ने डीएम से उच्च स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण कराने की मांग की है।

इस्लामनगर विकास क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में भी भ्रष्टाचार का राक्षस पहुंच गया है, यहां जिन पर बेशकीमती जमीनें हैं, दुधारू जानवर हैं, अविवाहित हैं, ऐसे धनाढ्यों का चयन आवास के लिए कर लिया गया है, जबकि गरीब तबका खुले आसमान के नीचे धूल, धूप, ठंड और गर्मी की मार झेलते हुए किसी तरह जीवन यापन कर रहा है, उनका नाम पात्रता सूची में इसलिए नहीं आ पा रहा है, क्योंकि उनकी स्थिति भ्रष्टाचारियों को रिश्वत देने लायक नहीं है।

जिले के अधिकांश गांवों से आवासों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। डीएम एवं सीडीओ को औचक निरीक्षण कर न सिर्फ पात्रों को राहत देनी चाहिए बल्कि, रिश्वतखोरों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिसका संदेश जिले भर में ऐसा जाये कि भ्रष्टाचारी रिश्वत लेने से पहले कई बार सोचें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply