बदायूं शहर में बेहद लोकप्रिय एवं व्यवहार कुशल शख्सियत हैं हारून खान, इन्होंने अपनी बेटी के निकाह में अपनी संपूर्ण ऊर्जा झोंक दी थी। शान और धूमधाम से निकाह किया था लेकिन, शौहर और ससुराल वाले दहेज के दानव निकल आये। निकाह के कुछ दिन बाद ही बेटी को प्रताड़ित करने लगे, बेरहमी से पीटने लगे, इन सबकी दरिंदगी ने एक दिन सीमा ही पार कर दी। बेटी को पीट कर रात में घर से निकाल दिया, जिसके बाद वो पिता हारून के घर आ गई, अब बेटी दहेज लोभियों को सजा दिलाने में जुट गई है। एफआईआर करवा दी थी लेकिन, दहेज का दानव शौहर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
हारून खान ने बेटी का निकाह तय किया, उस समय उन्हें बताया गया कि लड़का सरताज अली सरकारी डॉक्टर है। हारून ने सब कुछ देखा कि सब ठीक-ठाक है, यहाँ उनकी बेटी इफ्फत खान बेटी की ही तरह रहेगी तो, उन्होंने अपनी आर्थिक हैसियत से भी अधिक धन खर्च कर शानदार निकाह किया। पूरे परिवार को गहने गिफ्ट किये। स्कॉर्पियो कार दी, साथ ही हेलिकॉप्टर से बेटी की विदा की, उन्होंने बेटी की खुशी के लिये 80 लाख से भी अधिक रूपये खर्च किये थे लेकिन, ससुराल पहुंचते ही बेटी को ताना मिला कि स्कॉर्पियो कार दुधिया चलाते हैं, हमें तो फॉर्च्यूनर चाहिये। दहेज लोभियों पर फॉर्च्यूनर का ऐसा नशा सवार था कि इफ्फत को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे एवं कुछ दिनों बाद ही बीस लाख रुपया लाने की मांग करने लगे और पीटने लगे।
इफ्फत का एक बार गर्भपात भी करा दिया गया लेकिन, दहेज के दानवों के बीच उच्च शिक्षित होने के बावजूद इफ्फत किसी तरह रहती रही कि घर-परिवार न उजड़े और बात पिता तक न पहुंचे पर, एक रात शौहर सरताज ने इफ्फत को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया तो, मोहल्ला सोथा से इफ्फत अपने पिता के घर आ गई। सदर कोतवाली में दहेज लोभी शौहर सरताज, सास, देवर और दो ननदों के विरुद्ध 9 सितंबर 2023 को एफआईआर दर्ज करा दी लेकिन, पुलिस दहेज लोभियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को तैयार नहीं हो रही थी।
पीड़िता इफ्फत ने बरेली जाकर आईजी से गुहार लगाई, इस बीच नये कप्तान भी आ गये तो, उनके निर्देश पर पुलिस ने आज दहेज के दानव सरताज को गिरफ्तार कर लिया है। इफ्फत ने कहा कि आईजी साहब और कप्तान साहब देवता हैं, उनके निर्देश पर ही बहशी गिरफ्तार हुआ है, उसने कहा कि बाकी आरोपियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिय, मेरा जीवन तबाह कर दिया है, जिसका सबको दंड मिलना चाहिये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)