बदायूं जिले की पुलिस अपराधियों के आगे असहाय नजर आ रही है। अब दिनदहाड़े कार लूट ली गई। बदमाश चालक को जंगल में बांध कर कार सहित आसानी से फरार हो गये। पुलिस अब सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आ रही है। बदमाशों का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
चालक ने बताया कि संभल जिले के चंदौसी से कुछ लोग 18 सौ रूपये में कार बुक कर के लाये थे। उसावां आकर बदमाश ने कहा कि पांच किमी कच्चे रास्ते पर चलना है, जिसके रूपये वह अलग से देगा। जंगल में ले जाकर बदमाशों ने चालक को बांध कर जंगल में फेंक दिया और बदमाश कार सहित आसानी से फरार हो गये। चालक ने पुलिस को समय से सूचना दे दी लेकिन, पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। कार फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव आसफपुर के निवासी नवाब सिंह की बताई जा रही है।
दिनदहाड़े कार लुट जाने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। यौन उत्पीड़न, मारपीट, लूट और दबंगई की वारदातें हर सीमा पार कर गई हैं, जिससे जिले में पुलिस के प्रति विश्वास खत्म होता जा रहा है। आम जनता दहशत के साये में जी रही है। शीघ्र ही हालात न सुधरे तो, पीड़ित और भी बुरे हालातों में पहुंच जायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)