दबंग ब्राहमणों का दलित वर्ग के लोगों पर कहर, गिरेबान पकड़ कर सड़क पर घुमाए

दबंग ब्राहमणों का दलित वर्ग के लोगों पर कहर, गिरेबान पकड़ कर सड़क पर घुमाए

बदायूं जिले में जिसके मन में आता है, वह कानून को अपने हाथ में ले लेता है। दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह पुलिस दबंगों को बचाने में जुट जाती है, जिससे दबंगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। दबंग ब्राह्मणों ने दलितों पर मामूली विवाद में जमकर कहर बरपाया है लेकिन, पुलिस घटना को दबाने में जुटी नजर आ रही है।

सनसनीखेज वारदात जरीफनगर क्षेत्र के गाँव भोयस की है। दलित वर्ग के रामरतन का कहना है कि उसके भतीजे ने राजीव नाम के युवक से 7000 रूपये में एक मोबाइल खरीदा था, जिसके 3500 रूपये तत्काल दे दिए, शेष रूपये 15 दिन के अंदर देने का वायदा कर दिया। आरोप है कि निर्धारित समय पूरा होने से पहले ही राजीव रूपये मांगने आ गया, जिस पर उसके भतीजे ने कह दिया कि समय पूरा होने से पहले रूपये दे दिए जायेंगे, उससे पहले रूपये नहीं मांगना चाहिए, इसी बात पर नोंक-झोंक होने लगी।

मामूली बात पर विवाद बढ़ता चला गया, जिसके बाद ब्राह्मण जाति के दबंग एकजुट होने लगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियाँ देने लगे। गालियों का विरोध किया तो, लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। दबंगों के कहर से दलित वर्ग के अन्य लोग बचाने आये तो, दबंग उन्हें भी निशाना बनाने लगे। एकजुट हुए दबंग ब्राह्मणों ने दलितों पर जमकर कहर बरपाया एवं गिरेबान पकड़ कर सड़क पर भी घुमाया।

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है लेकिन, पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने की जगह वारदात को दबाने में जुटी हुई है, जिससे दलित वर्ग के लोगों में दहशत नजर आ रही है। स्थित तनाव पूर्ण बताई जा रही है। पुलिस ने सतर्कता नहीं बरती तो, और बड़ी वारदात हो सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply