बदायूं जिले में गुरूवार का दिन दुःखद सूचनायें ही देता रहा। सुबह मालगाड़ी से दो गैंगमेन कट गये, वहीं दोपहर बाद कूआं में एक युवक को बचाने घुसा युवक स्वयं फंस गया। युवक को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव इटऊआ की है, यहाँ प्रधान के परिवार के बंद पड़े कूआं से मदन पाल पुत्र राजेन्द्र ईटें निकाल रहा था, तभी मिट्टी ढह जाने से वह कूआं के अंदर फंस गया। अतर पाल सिंह पुत्र सुखपाल सिंह कूआं के अंदर फंसे मदन को निकालने को घुस गया, तो उसने मदन को तो बाहर निकाल दिया, पर और मिट्टी गिर जाने से स्वयं फंस गया। अतर पाल के कूआं में फंसने पर कुछ देर तो मदन ने ही निकालने का प्रयास किया, पर उसे लगा कि वह अकेले नहीं निकाल पायेगा, तो उसने शोर मचा कर लोगों को जमा कर लिया। गाँव व आस-पास के लोगों ने अतर पाल को निकालने का प्रयास किया, साथ ही सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई एवं जेसीबी भी बुला ली गई। जेसीबी ने भी मिट्टी हटाने का प्रयास किया, लेकिन अतर पाल को बचाया नहीं जा सका। मृतक का शव पंचनामा भर कर मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
यह भी बता दें कि 8 जून 2017 को वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव लहरा लाड़पुर के लल्ला मियां ने अपने बंद पड़े कूआं की बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में स्थित गाँव गुलेली के मजदूरों को ईंटें निकालने का ठेका दिया था, जिसमें सत्यपाल उर्फ चेलू नाम का मजदूर दब गया था। एसडीएम और सीओ के दिशा-निर्देशन में प्रशासनिक टीम उसे नहीं निकाल पाई थी, इस बीच बरेली और लखनऊ स्तर के अफसरों को गौतम संदेश पढ़ कर घटना के संबंध में ज्ञात हुआ, तो बरेली स्थित फौज से संपर्क किया गया, जिस पर सेना की एनडीआरएफ यूनिट की एक टुकड़ी कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची थी, जिसने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया था, इस घटना के बाद डीएम ने आदेश दिया था प्रशासनिक अनुमति के बिना कूआं से ईंटें नहीं निकाली जा सकेंगी, इसके बावजूद प्रधान पति ने कूआं से ईंटें निकलवाने के लिए मजदूर जुटा दिए, इसलिए संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और कानून को न तोड़ पाये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: कूआं में दबे मजदूर को सेना ने निकाला, नारे सुन कर सैनिक भी हुए गदगद