मंत्री जी के घर भेजने को काट दिया नलकूप पर खड़ा शीशम का पेड़

मंत्री जी के घर भेजने को काट दिया नलकूप पर खड़ा शीशम का पेड़

बदायूं जिले में राजनैतिक परिवर्तन के एक वर्ष बाद भी हालात नहीं बदल पा रहे हैं। मनमानी और भ्रष्टाचार चरम पर है। मंत्री जी के घर भेजने के लिए नलकूप विभाग ने दिनदहाड़े एक पेड़ की हत्या करा दी। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद विभागीय अफसरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और न ही कोई ग्रामीणों की सुनने को तैयार है।

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव कतगांव की है, यहाँ नलकूप की जमीन पर शीशम का विशाल प्राचीन पेड़ था, जिसे कुछ दिन पहले धराशाई कर दिया गया था। आज अचानक दर्जन भर मजदूर गिरे हुए पेड़ को काटने को पहुंच गये तो, ग्रामीणों ने जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि उन्हें विभागीय अफसरों ने भेजा है। कुछ लोगों ने विभागीय अफसरों को फोन कर जानकारी लेनी चाही तो, नाम लेकर बताया गया कि लकड़ी अमुक मंत्री जी के घर जायेगी, इसलिए पेड़ कटवाया गया है। ग्रामीण आक्रोशित हैं लेकिन, मंत्री जी के घर लकड़ी जाने की जानकारी होने से शिकायत करने से कतरा रहे हैं।

गौतम संदेश ने नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से बात की तो, उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि पेड़ आंधी में गिर गया था, जिसे काट कर इकट्ठा किया जा रहा है। अनभिज्ञता जताते हुए उन्होंने कहा कि वे अभी पता कराते हैं, अब देखते हैं कि क्या कार्रवाई होगी? हाल-फिलहाल भाजपा सरकार की जमकर फजीहत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मनमानी और भ्रष्टाचार अब भी चरम पर ही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply