बदायूं जिले की पुलिस जघन्य आपराधिक वारदातें तक नहीं रोक पा रही। दुःखद बात यह है कि घटना के बाद अपराधियों पर शिकंजा कसने की जगह पुलिस पीड़ितों का मुकदमा ही दर्ज नहीं करती। मुकदमा दर्ज न कर पुलिस डकैतों की खुलेआम मदद करती नजर आ रही है।
डकैती की जघन्य वारदात वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव अंगथरा की है, यहाँ गुड्डा के घर में रात एक सशस्त्र बदमाश कूद गया, जिसने अंदर जाकर दरवाजा खोल दिया, जिसके बाद अन्य कई सशस्त्र बदमाश घुस गये। सशस्त्र बदमाशों ने परिजनों को डरा-धमका कर कब्जे में ले लिया। गुड्डा की पत्नी फरजाना ने विरोध जताने का प्रयास किया तो, एक बदमाश ने रायफल की बट मार कर उसे घायल कर दिया। दर्जन भर सशस्त्र बदमाश 12 हजार नकद और गहने लूट कर आसानी से फरार हो गये।
घायल फरजाना के सिर में कई टाँके आये हैं। पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे तो, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की जगह कहा कि बदमाशों के नाम लिख कर तहरीर दो तो, कार्रवाई करेंगे। पीड़ित पुलिस के सामने कुछ न कह पाए और फिर घर लौट गये। मुकदमा दर्ज न कर पुलिस खुलेआम बदमाशों की मदद करती नजर आ रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)