बदायूं जिले के विवादित सौर ऊर्जा प्लांट में कुछ न कुछ गड़बड़ होती ही रहती है। प्लांट के अंदर पेड़ पर लटकी हुई एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया है।
तहसील दातागंज क्षेत्र के थाना उसावां क्षेत्र में गाँव रिजौला के निकट केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 2 सौ 30 करोड़ की लागात से नीलकंठ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है, यह प्लांट शुरू से ही विवादों में है। किसानों और ग्राम समाज की जमीन हथियाना का आरोप लगता रहा है लेकिन, उच्च स्तरीय राजनैतिक पहुंच होने के चलते दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि पीड़ित किसान निरंतर भटक रहे हैं।
उक्त प्लांट में सुबह पेड़ पर लटकी हुई एक लाश दिखाई दी। बताते हैं कि प्लांट के गार्ड ने पुलिस बुला ली और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सील कर दिया, साथ ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया जा रहा है कि लाश के पैर जमीन से टिके हुए थे। हालाँकि पुलिस अभी आत्महत्या ही मान रही है। मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक पड़ोस के ही गाँव गौरी नगला का राधे पुत्र रामभरोसे बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी 2018 को लोहा उठाते समय शाहजहाँपुर जिले में स्थित परौर थाना के गाँव गढ़ी खजुरी निवासी शिव कुमार सिंह (23) पुत्र धर्मेन्द्र सिंह की हालत अचानक खराब हो गई थी। मजदूरों ने जीएम से शिव कुमार को अस्पताल ले जाने का आग्रह किया था लेकिन, जीएम ने कोई रूचि नहीं दिखाई थी, साथ ही गाड़ी देने से भी मना कर दिया था, जिससे मजदूर की मौत हो गई थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: विवादित सौर ऊर्जा प्लांट में जीएम की मनमानी से मजदूर की मौत