बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा निरंतर चल रहा है। गंगा की गोद से बालू भर कर रात-दिन सैकड़ों डंपर गुजर रहे हैं, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं। बुधवार को अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से आधा दर्जन छात्र-छात्रा बाल-बाल बच गये। अवैध खनन बंद न होने पर परेशान लोगों ने धरना देने की चेतावनी दी है।
पढ़ें: पुलिस-प्रशासन की मदद से खुलेआम हो रहा है अवैध खनन, बन रही हैं अवैध कॉलोनियां
उल्लेखनीय है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव खजुरारा खाम के निकट दिनदहाड़े जेसीबी चल रही हैं, काँटा लगा है और सैकड़ों ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं डंपर दिनदहाड़े निकल रहे हैं, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं पर, शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन खनन माफिया से सवाल तक पूछने नहीं जाता। जिन गांवों से माफिया के ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं, उन गांवों के लोग बेहद परेशान हैं।
बुधवार को खनन माफिया के डंपर का चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे आधा दर्जन छात्र-छात्रा डंपर की चपेट में आने से किसी तरह बच गये। बताते हैं कि सड़क किनारे धार्मिक स्थल न होता तो, कई बच्चे हादसे का शिकार हो सकते थे। डंपर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे धार्मिक स्थल के पास ही खड़ा है। घटना के बाद तमाम महिला-पुरुष जमा हो गये। लोगों ने खनन माफिया की दबंगई के बारे में बताते हुए पुलिस-प्रशासन की भी आलोचना की। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन बंद कराते हुए खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो, वे आंदोलन करेंगे।
पढ़ें: डीएम दीपा रंजन के आने के बाद भी बंद नहीं हुआ अवैध खनन, चीरा जा रहा है गंगा का सीना
यह भी बता दें कि पिछले दिनों उक्त अवैध खनन के संबंध में गौतम संदेश ने खनन इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह से बात की तो, उन्होंने बताया कि निवर्तमान जिलाधिकारी और एसडीएम सदर के स्तर का प्रकरण है, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन विभाग की ओर से खजुरारा खाम में खनन का पट्टा नहीं है लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि एसडीएम सदर लालबहादुर से बात की तो, उन्होंने बताया कि उन्हें सदर का एसडीएम बने अभी एक माह ही हुआ है, उन्हें कोई जानकारी नहीं है, इससे पहले का कोई प्रकरण होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)