बदायूं जिले की कोतवाली उझानी क्षेत्र के गाँव छतुईया निवासी गैंग्स्टर दिनेश शर्मा की मौत के प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिनेश की मौत के बारे में पुलिस ने जो कहानी गढ़ी थी, वह फर्जी साबित हो रही है। दिनेश की मौत जहर खाने से नहीं बल्कि, चोट लगने से हुई थी, जबकि पुलिस ने जहर की डिब्बी भी बरामद दर्शाई थी। मृतक दिनेश की पत्नी पहले दिन से ही पुलिस पर आरोप लगा रही है लेकिन, उसकी बात का कोई विश्वास नहीं कर रहा था पर, अब समाजवादी पार्टी ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी की रात में पुलिस ने गैंग्स्टर दिनेश शर्मा के घर पर दबिश दी थी। पता तब चला जब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गंभीर हालत में स्ट्रेचर पर पड़े दिनेश से पुलिस वाला कह रहा था कि बता तूने सल्फास खाई है, सवाल करने वाले ने ही डॉक्टर को बताया था कि इसने सल्फास खाई है, इस वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने भी यही बयान दिया था कि गिरफ्तारी के भय से दिनेश ने जहर खा लिया और वह मर गया, उस समय कहानी पर किसी को शक नहीं हुआ, इसीलिए मीडिया में भी दिनेश की जहर खाने से मौत होने की बात को प्रकाशित किया गया। हालाँकि दिनेश की पत्नी गीता पुलिस पर पहले दिन से ही आरोप लगा रही है, वह स्वयं को भी पीटने का आरोप लगा रही है पर, गैंग्स्टर की पत्नी होने के कारण गीता के आरोपों को भी किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।
दिनेश का पोस्टमार्टम हुआ, विसरा प्रिजर्व किया गया था पर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन, रविवार को किसी तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक हो गई तो, लोग स्तब्ध रह गये, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर का उल्लेख नहीं है, रिपोर्ट में दिनेश की मौत का कारण चोट लगना दर्शाया गया है, उसकी पसलियाँ टूटी हुई थीं, सिर में चोट थी एवं फेफड़ा फटा हुआ था, साथ ही सीने में खून जम गया था, जो मौत का कारण बना, अब गीता के आरोप सत्य प्रतीत हो रहे हैं लेकिन, दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए गये हैं।
उधर अब समाजवादी पार्टी ने मुद्दा उठा दिया है। जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि दिनेश की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दंड देने का काम अदालत का है, पुलिस का काम वांछित को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश करने का है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)