बदायूं जिले में सोमवार की सुबह होते ही पेड़ पर लटकी लाश मिली थी और रात को भी पेड़ पर लटकी लाश बरामद हुई है। उम्रदराज व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव छतुईया निवासी छत्रपाल पुत्र रामलाल ( 52 ) दोपहर से गायब था, उसकी जंगल में शीशम के पेड़ पर लटकी लाश मिली है। शीशम के पेड़ के नीचे ही मृतक की चप्पलें रखी हैं, जिससे माना जा रहा है कि छत्रपाल ने गमछे से फांसी लगाई है। छ्त्रपाल की जेब में मोबाईल भी था, जिस पर निरंतर कॉल आ रही थीं, कुल 95वें मिस्ड काल थीं। मृतक के छोटे बेटे जगत का कहना है कि उसके पिता छ्त्रपाल ने आज करीब 5 बजे फोन पर उससे बात की थी और कहा था कि अब तुझे कभी नहीं मिलूंगा, यह कहकर फोन काट दिया था, जिसके बाद वह चंदौसी से घर आ गया और फिर पिता को ही खोजता रहा।
जगत ने बताया कि उसके पिता को एक लड़की उझानी में मिल गयी थी, जिसकी शादी भाई से करा दी थी। भाभी की उसके भाई से नहीं बनती है, दोनों के बीच झगड़ा होता है। भाभी से ही पिता की अनबन हुई थी, जिसके बाद वे गायब हो गये थे और फिर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बिहार की लड़की को खरीद कर लाया गया है, जो बेटे की पत्नी के रूप में रहती थी, इस बीच कुछ हुआ तो लड़की ने कोर्ट मैरिज करने की शर्त रख दी, इसी दौरान छत्रपाल ने लड़की से कुछ कह दिया तो, लड़की ने पहले वकील से शिकायत की और फिर लड़के को बताया, जिसके बाद सभी ने छत्रपाल को अपमानित किया तो, वह कचहरी से ही सभी को छोड़ कर चला गया था।
उधर घटना की सूचना मिलते ही उझानी कोतवाली मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)