बदायूं जिले में हादसे की घटनायें कम नहीं हो पा रही हैं। हर दिन दो-चार बेकसूर लोगों की जानें चली जाती हैं। सड़क हादसों का पुलिस-प्रशासन के अफसरों को जवाब नहीं देना पड़ता, इसलिए हर दिन हो रही मौतों को लेकर कोई गंभीर भी नजर नहीं आ रहा। एक दंपत्ति की जान जाने से कोहराम मचा हुआ है।
बदायूं-दिल्ली हाईवे काफी समय पहले चौड़ा हो चौका है लेकिन, इस मार्ग की अधिकांश पुलिया संकरी हैं, जो आये दिन हादसों का सबब बनती रहती हैं। पुलियों को चौड़ा करने की दिशा में विभाग और सरकार गंभीर नहीं हैं, जबकि दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक बड़ी संख्या में है। रोड चौड़ा होने के साथ ही पुलिया भी चौड़ी होना चाहिए थीं, इसीलिए हाईवे पर आने वाले नये लोग संकरी पुलिया के चलते हादसे का शिकार होते रहते हैं।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में आज बाइक सवार दंपत्ति संकरी पुलिया की दीवार और ट्रक के बीच में फंस गये, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर दंपत्ति का पांच वर्षीय बेटा भी था, जो घायल हुआ है। बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दंपत्ति के शव कब्जे में ले लिए हैं।
बताते हैं कि मूसाझाग निवासी सुखबीर परिवार के साथ नोयडा के सेक्टर- 63 में रहता है और वहां कारपेंटरी करता है। सुखबीर की ससुराल दातागंज कस्बे के मोहल्ला परा में है, वह बाइक से पत्नी रीना और पांच वर्षीय बेटे के साथ आया था और आज वापस जा रहा था तभी, उझानी कोतवाली क्षेत्र में संकरी पुलिया के बीच ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक चालक फरार हो गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)