बदायूं जिले में कानून और पुलिस का भय पूरी तरह खत्म होता जा रहा है। एक छात्र ने दिनदहाड़े एक टेलर को गोली से मार कर मौत के घाट उतार दिया और भागने की जगह आरोपी कोतवाली पहुंच गया। दुस्साहसिक वारदात से पुलिस की बड़ी फजीहत हो रही है, वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सनसनीखेज वारदात कस्बा उझानी में स्थित एसबीआई शाखा के सामने की है। बताते हैं कि कछला के वार्ड नंबर- 6 निवासी शमीम अहमद उर्फ राणा टेलर है, इसे पड़ोसी गाँव के प्रधान के पुत्र ने गोली मार दी। शमीम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी कोतवाली पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की पृष्ठभूमि में लड़की बताई जा रही है लेकिन, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
बताते हैं कि लगभग दो माह पूर्व शमीम और आरोपी के दोस्त में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शमीम नोयडा चला गया था। 15 दिन पहले ही शमीम वापस आया है, जिसके बाद पुनः तनातनी हो गई। बताते हैं कि रविवार को आरोपी ने फैसला कराने को शमीम को बुलाया था। शमीम कई मित्रों के साथ आया था एवं आरोपी भी कई मित्रों के साथ पहुंचा था, इस दौरान झगड़ा हो गया और फिर आरोपी ने शमीम को गोली मार दी। हत्या के बाद दोनों के मित्र भाग गये।
पुलिस आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, जिसे जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के अफसर भी पहुंच गये हैं, जो जाँच की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हत्यारोपी उझानी के एक कॉलेज में कक्षा- 11 का छात्र बताया जाता है और पिता के साथ उझानी में किराये पर रहता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)