बदायूं जिले की उझानी कोतवाली में हुए आश्चर्यजनक गोली कांड में डीआईजी को प्राथमिक जाँच में सब कुछ ओके मिला है। कोतवाल ओमकार सिंह निर्दोष पाये गये हैं। कोबरा सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। घायल एसएसआई और सिपाही का बरेली में उपचार चल रहा है, जहाँ दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।
उझानी कोतवाली में सुबह करीब सवा आठ बजे सिपाही ललित कुमार ने साथी सिपाही दीपक कुमार के साथ कोबरा ड्यूटी पर जाने के लिए शस्त्रागार से रायफल और कारतूस लिए, जिसके बाद छुट्टी को लेकर उसका एसएसआई रामौतार से विवाद हो गया। सिपाही ललित भड़क गया और फायरिंग करने लगा। एसएसआई रामौतार को दो गोलियां मारने के बाद स्वयं को भी गोली मार ली। साथी सिपाहियों ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जहाँ डीएम कुमार प्रशांत ने पहुंच कर अपने सामने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बरेली रेफर करा दिया। ऑपरेशन के बाद दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उधर सूचना पहुंचते ही डीआईजी राजेश पांडेय उझानी कोतवाली पहुंच गये, उन्होंने स्टाफ से बारीकी से वार्ता की। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। राजेश पांडेय ने कहा कि यहाँ सब कुछ सही मिला है, कोतवाली में अच्छी व्यवस्था है। कोतवाल ओमकार सिंह को भी उन्होंने निर्दोष बताया। बता दें कि कोतवाल ओमकार सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे, उनका बरेली में उपचार हुआ था, वे हाल ही में स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)