बदायूं जिले की पुलिस जघन्य आपराधिक वारदातें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। डकैती और लूट जैसी जघन्य वारदातें भी निरंतर घटित हो रही हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा करने के बाद चैन की साँस नहीं ले पाती, उससे पहले एक और वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। बीती रात डकैती डाल कर बदमाश आसानी से फरार हो गये।
सनसनीखेज वारदात कस्बा उझानी की है। मोहल्ला गंजशहीदा निवासी अनेकपाल घर में ही बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। बीती रात बदमाशों ने परिजनों को बंधक बना लिया और जमकर लूट-पाट की। बदमाश दो लाख की नकदी सहित गहने और अन्य कीमती सामान लूट कर आसानी से फरार हो गये। जाते समय बदमाश शोर न मचाने और पुलिस को खबर न देने की चेतावनी भी देकर गये। परिजन कपड़ों और बातचीत के आधार पर बता रहे हैं कि बदमाश स्थानीय ही हैं।
सूचना के बाद उझानी कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया एवं एएसपी (सिटी) ने भी मौके पर जाकर पीड़ित परिजनों से बात की। एएसपी (सिटी) ने उझानी कोतवाल को घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया है लेकिन, अभी बदमाश अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं। डकैती की वारदातों के चलते लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)